स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण टल गई थी। इसके बाद अफवाहें उड़ीं कि दोनों के रिश्ते में दरार आई है। अब 11 दिन बाद स्मृति की पहली सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई, जिसमें उनकी एंगेजमेंट रिंग दिखाई नहीं दी।

स्मृति मंधाना का पोस्ट वायरल (Img: Instagram)
Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ और वर्ल्ड कप वाइस-कैप्टन स्मृति मंधाना बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। म्यूजिक कंपोजर और गायक पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन समारोह से ठीक एक दिन पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ जाने के कारण यह शादी टाल दी गई।
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आने लगीं, जिनमें दावा किया गया कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया था और यही वजह थी कि शादी रोक दी गई। हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई।
शादी टलने के पूरे 11 दिन बाद स्मृति मंधाना ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस के बीच नई चर्चाओं को जन्म दे दिया। स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक टूथपेस्ट ब्रांड का विज्ञापन वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपनी बात रखते हुए नजर आती हैं। वीडियो में स्मृति कहती हैं-“जीत के पल, ईमानदार बातचीत और अनुष्ठान जो पूरी तरह से खेल बदल देते हैं।” उनकी आवाज पहले से भारी सुनाई दे रही है, जिसे सुनकर फैंस कमेंट्स में चिंता जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक और बात चर्चा का विषय बन गई कि स्मृति की उंगली से उनकी एंगेजमेंट रिंग गायब थी। कई फैंस ने सवाल उठाया कि क्या यह वीडियो पहले शूट किया गया था या वाकई दोनों के रिश्ते में कोई तनाव है? एक यूज़र ने लिखा, “वह मुस्कुरा तो रही हैं, लेकिन उनकी आवाज और आंखें बता रही हैं कि वह दुखी हैं। और एंगेजमेंट रिंग भी नहीं दिख रही है।” एक अन्य फैन ने वीडियो में मेहंदी न दिखने की बात कहते हुए अनुमान लगाया कि यह शूट सगाई से पहले का हो सकता है।
इन सभी अटकलों के बीच स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने शादी की नई तारीख को लेकर मीडिया में फैली खबरों का खंडन किया है। हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि स्मृति 7 दिसंबर 2025 को पलाश से शादी करेंगी, लेकिन श्रवण ने साफ कहा कि उन्हें ऐसी किसी नई तारीख की जानकारी नहीं है और शादी अभी टली हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि घरवाले इस समय स्मृति के पिता की सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं।
गौरतलब है कि शादी टलने के एक दिन बाद पलाश मुच्छल को भी स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस वजह से दोनों परिवारों ने मिलकर उचित समय पर दोबारा शादी की तारीख तय करने का निर्णय लिया।