इंडिगो संकट ने चौपट किया प्लान: अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया कपल, ऑनलाइन लिया आशीर्वाद

इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने के कारण हुबली में आयोजित शादी रिसेप्शन में दूल्हा-दुल्हन शामिल नहीं हो पाए। मेधा क्षीरसागर और संगमा दास को भुवनेश्वर से हुबली आने वाली फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से वीडियो कॉल के जरिए ही आशीर्वाद लेना पड़ा। रिसेप्शन में 600 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 December 2025, 10:18 AM IST

Hubballi: देशभर में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स रद्द होने की समस्या पिछले चार दिनों से जारी है। करीब 1000 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कर्नाटक के हुबली में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां शादी का रिसेप्शन पूरी तरह से तैयार था, लेकिन दूल्हा-दुल्हन समय पर नहीं पहुंच पाए।

मेहमान पहुंचे पर दुल्हा-दुल्हन गायब

दरअसल, मेधा क्षीरसागर और संगमा दास की शादी 23 नवंबर को भुवनेश्वर में संपन्न हुई थी। दोनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। शादी के बाद हुबली में 3 दिसंबर को रिसेप्शन आयोजित किया गया था। रिसेप्शन के लिए स्टेज सज चुका था और 600 से अधिक मेहमान पहले से उपस्थित थे। लेकिन इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण दूल्हा-दुल्हन रिसेप्शन में शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो पाए।

इंडिगो के अब तक के सबसे बड़े संकट पर बड़ा फैसला, जानें कैसे और कब मिलेगा रिफंड

इंडिगो ने चौपट किया पूरा प्लान

दूल्हा-दुल्हन ने भुवनेश्वर से हुबली तक पहुंचने के लिए 2 दिसंबर को बेंगलुरु होकर यात्रा करने का टिकट बुक किया था। हालांकि, फ्लाइट लगातार देर होती रही और मंगलवार सुबह से लेकर अगले दिन तक एयरपोर्ट पर इंतजार करने के बाद भी उनका सफर संभव नहीं हो पाया। अंत में 3 दिसंबर को फ्लाइट पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई। इसी दौरान भुवनेश्वर-मुंबई-हुबली मार्ग से आ रहे कई रिश्तेदारों की फ्लाइट्स भी रद्द हो गईं।

ऑनलाइन तरीके से हुए शामिल

इस समस्या के बावजूद, रिसेप्शन को ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया गया। मेधा और संगमा ने वीडियो कॉल के जरिए ही समारोह में भाग लिया और सभी रस्में पूरी कीं। दुल्हन के माता-पिता ने उनके लिए तय की गई सीटों पर बैठकर उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से जोड़ दिया। इस तरह 600 से अधिक मेहमानों के बीच सभी रीति-रिवाज पूरे हुए।

दुनिया के टॉप 10 देश जहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट्स हैं, जानें भारत इस लिस्ट में कहां?

किस कारण रद्द हुई फ्लाइट्स

पायलटों की कमी और लगातार फ्लाइट रद्द होने की वजह से यह घटना सामने आई। इंडिगो एयरलाइंस ने कई यात्रियों की योजनाओं को प्रभावित किया, लेकिन नवविवाहित जोड़े ने डिजिटल माध्यम का सहारा लेकर अपने रिसेप्शन को यादगार बना दिया। 

Location : 
  • Hubballi

Published : 
  • 6 December 2025, 10:18 AM IST