Watch Video: अंतिम संस्कार भी बेहाल व्यवस्था के भरोसे, बजट निकला पर अधूरा रह गया अंत्येष्टि स्थल

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बने अंत्येष्टि स्थल की बदहाली ने सरकारी योजनाओं की पोल खोल दी है। लाखों का बजट खर्च होने के बावजूद शवदाह गृह अधूरा है और परिजनों को खुले में शव जलाना पड़ रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 January 2026, 3:48 PM IST

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत उजागर करने वाली तस्वीर सामने आई है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत एकसड़वा ग्राम में डंडा नदी पर बने जोगियाबारी घाट का अंत्येष्टि स्थल बदहाली का शिकार है। करीब 10 साल पहले बने इस अंत्येष्टि स्थल का बजट तो पूरा निकाल लिया गया, लेकिन आज तक काम अधूरा है।

इस अंत्येष्टि स्थल पर आसपास के दर्जनों गांवों के लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं, लेकिन यहां शवदाह गृह की हालत बेहद खराब है। शव जलाने के लिए आज तक स्टैंड नहीं बनाया गया, जमीन धंस चुकी है, जिसके चलते परिजनों को खुले में शव जलाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

बैठने के लिए बने टीनशेड के नीचे स्लैब कई जगह से टूट चुका है। परिसर में गंदगी का अंबार है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। शौचालय बदहाल हैं, न दरवाजे हैं और न सेफ्टी टैंक का ढक्कन। लकड़ी रखने के लिए बना गोदाम भी जर्जर हालत में है। इस मामले में बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शिकायत को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और सभी कमियों को जल्द दूर कराया जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 January 2026, 3:48 PM IST