बजट पूरा पर काम अधूरा: शवदाह गृह होते हुए भी खुले में जलाए जा रहे शव; आखिर क्या है वजह
महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में जोगियाबारी घाट पर बने अंत्योष्टि स्थल की दशा खराब है। 10 साल पहले बजट से निर्माण हुआ था, लेकिन टिनशेड टूटे, शौचालय खराब और शवदाह गृह में स्टैंड नहीं बनने से परिजन खुले में शव जलाने को मजबूर हैं।