Site icon Hindi Dynamite News

Watch Video: सोनभद्र में बड़ा खनन घोटाला, सरकारी पद पर बैठकर बनाई करोड़ों की संपत्ति, खुली भ्रष्टाचार की पोल

सोनभद्र जिले के खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। सामाजिक संगठन शाश्वत मंच के अध्यक्ष श्याम मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता प्रभव दुबे ने जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Watch Video: सोनभद्र में बड़ा खनन घोटाला, सरकारी पद पर बैठकर बनाई करोड़ों की संपत्ति, खुली भ्रष्टाचार की पोल

Sonbhadra: सोनभद्र में तैनात खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पटेल पर 300 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा करने का गंभीर आरोप लगा है। शाश्वत मंच के अध्यक्ष श्याम मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता प्रभव दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अधिकारी ने 2008 से अब तक कई फ्लैट, फार्म हाउस और लग्ज़री गाड़ियां अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार अधिकारी के पास 68 करोड़ का फार्म हाउस, 4 करोड़ का फ्लैट और 1.83 करोड़ रुपये के बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी है।

आरोप है कि अधिकारी हर महीने अवैध खनन और परमिट घोटाले से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई करता है। शिकायतकर्ताओं ने सभी दस्तावेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने की बात कही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version