Video: अटल आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर का प्रकोप, 30 से अधिक बच्चे बीमार

बांदा के अछरौड स्थित अटल आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर के कारण 30 से अधिक बच्चे बुखार से पीड़ित हो गए हैं। खराब सफाई और मौसम को इसके फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 August 2025, 1:02 PM IST

Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अछरौड स्थित अटल आवासीय विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से वायरल फीवर का प्रकोप फैलने से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बुखार से ग्रसित हो गए हैं। बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खराब मौसम और सफाई की कमी को इसकी मुख्य वजह बताया जा रहा है। विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कदम उठाए हैं। सीएमएस डॉ. के कुमार ने कहा कि बच्चों की स्थिति अब सामान्य है, लेकिन निगरानी जारी रखी जाएगी। बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण चिंतित हैं और जल्दी इलाज की उम्मीद कर रहे हैं। अधिकारियों ने नियमित सफाई और स्वास्थ्य जांच की दिशा में निर्देश दिए हैं।

Banda News: ठेकेदार ने कटवा डाले 35 हरे भरे पेड़…अधिकारियों को नहीं जानकारी, जानें क्या है पूरी खबर

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 24 August 2025, 1:02 PM IST