Video: स्कूल छात्रों के बीच लाठी-डंडों से झगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विकासनगर के बाबूगढ़ चुंगी क्षेत्र में आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच लाठी-डंडों से झगड़ा हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो गया। दुकानदारों ने घटना पर नाराजगी जताई और ठोस कार्रवाई की मांग की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 August 2025, 3:50 PM IST

Dehradun: विकास नगर के बाबूगढ़ चुंगी के पास स्कूल के बच्चों में आपसी झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज विकास नगर के लड़के आपस में लाठी डंडों के साथ लड़ाई झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं और लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता रहता है। आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज और अन्य बाहर से आए हुए लड़के आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं, जिससे दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और क्षेत्र का माहौल खराब हो जाता है। दुकानदार बिपिन पवार ने कहा कि इसकी शिकायत हमारे द्वारा आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से भी की गई है अगर स्कूल प्रबंधन इस पर अंकुश नहीं लगाता है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो वह पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों से भी इसकी शिकायत करेंगे।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 28 August 2025, 3:50 PM IST