Site icon Hindi Dynamite News

Video: उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी तेज, सी. पी. राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, एनडीए ने दिखाई एकजुटता

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने संसद भवन में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे दिग्गज नेता उनके साथ मौजूद रहे।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी तेज, सी. पी. राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, एनडीए ने दिखाई एकजुटता

New Delhi: आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को संसद भवन स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नामांकन के बाद सी. पी. राधाकृष्णन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें एनडीए द्वारा इस महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किए जाने पर गर्व है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय मर्यादाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Exit mobile version