Video: भीलवाड़ा में शहरी सेवा शिविर बना बहस का मैदान, महापौर और UIT पटवारी की भिड़ंत

भीलवाड़ा नगर निगम में आयोजित शहरी सेवा शिविर के दौरान नगर निगम के महापौर और यूआईटी के पटवारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। शिविर के बीच अचानक हुई इस बहस से वहां मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और आमजन हैरान रह गए।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 14 October 2025, 4:20 PM IST

Bhilwara: भीलवाड़ा में नगर निगम के शहरी सेवा शिविर के दौरान सोमवार को एक अप्रत्याशित विवाद देखने को मिला। महापौर राकेश पाठक और यूआईटी के पटवारी मानवेन्द्र के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसने शिविर का माहौल तनावपूर्ण कर दिया। यह विवाद एक फाइल को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि अन्य अधिकारी हस्तक्षेप करने को मजबूर हो गए।

शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान और विकास योजनाओं की समीक्षा था, लेकिन आपसी टकराव ने आयोजन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों में जनता समाधान की उम्मीद करती है, न कि विवाद की। यह पहली बार नहीं है जब महापौर राकेश पाठक विवादों में रहे हों। पहले भी वे अधिकारियों के साथ तीखी बहस और विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। इस घटना ने शहर में विभागों के बीच तालमेल की कमी और प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 14 October 2025, 4:20 PM IST