Video: डोईवाला में मूसलधार बारिश से नदियां उफान पर; ग्रामीणों में डर का माहौल

बारिश से डोईवाला क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी तट पर बस्तियों में डर और दिक्कतें उत्पन्न हो गई हैं। प्रशासन सतर्क है लेकिन नदी तट पर बसे गांवों और बस्तियों में भी भय का माहौल बना हुआ है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 6 August 2025, 4:21 PM IST

Doiwala: लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण डोईवाला क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे नदी तट पर निवास कर रहे लोगों में डर का माहौल बन गया है। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है और बारिश के कारण नदियां पूरी तरह उफान पर आ चुकी हैं।

डोईवाला क्षेत्र में सॉन्ग सुस्वा और जाखन नदियों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ चुका है, जिससे आसपास के इलाके में भूमि कटाव और नुकसान हो रहा है। नदियों का उफान न केवल भूमि को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि नदी तट पर बसे गांवों और बस्तियों में भी भय का माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 6 August 2025, 4:21 PM IST