Video: रक्षाबंधन से पहले दूध मंडी में छापेमारी कर लिए गए सैंपल, फरार हुए कई दूध विक्रेता

चंदौली में त्योहारी सीजन से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का बड़ा एक्शन। दूध मंडी में छापेमारी कर लिए गए सैंपल, हाइड्रो मिलावट की आशंका। जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 7 August 2025, 6:55 PM IST

Chandauli: जनपद में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया मोड़ तिराहे स्थित दूध मंडी में अचानक छापेमारी की। इस दौरान मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

छापेमारी के दौरान कई दूध विक्रेता मौके से अपने दूध से भरे बर्तन छोड़कर फरार हो गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चार दूध विक्रेताओं को मौके पर पकड़ लिया और उनके दूध के सैंपल लिए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दूध में हाइड्रो (Hydrogen Peroxide) मिलने की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, कुलदीप सिंह ने बताया कि, जो सैंपल लिए गए हैं, उन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 7 August 2025, 6:55 PM IST