Video: सोनभद्र में बारिश ने बिगाड़े हालात; गांव में घुसा पानी बना मुसीबत

बीती शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने खड़िया नाउ टोला बस्ती में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। तीन घंटे से अधिक समय तक जारी रही इस भारी बारिश ने पूरे इलाके में पानी भर दिया है। कई इलाकों में पानी घुटनों तक भर गया है, वहीं मंदिर भी बारिश के पानी में डूब गए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 October 2025, 8:02 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र में बीती शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने खड़िया नाउ टोला बस्ती में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। तीन घंटे से अधिक समय तक जारी रही इस भारी बारिश ने पूरे इलाके में पानी भर दिया है।

ग्रामीणों के घरों में तीन से चार फीट तक बारिश का पानी जमा हो गया है। लगातार बरसते पानी के कारण नाला उफान पर आ गया, जिससे एनसीएल खड़िया खदान का कीचड़ और ओबी का मलबा भी गांव में घुस गया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। समस्या जस की तस बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मूसलाधार बारिश ने प्रशासन और एनसीएल खड़िया प्रबंधन की तैयारियों की पोल खोल दी है।

कई इलाकों में पानी घुटनों तक भर गया है, वहीं मंदिर भी बारिश के पानी में डूब गए। दो कच्चे मकानों का बरामदा जमींदोज हो चुके है और लोग रात हाइवे पर बिताने को मजबूर हुए। ग्रामीणों को जहरीले सांपों का भी डर सताने लगा है, जिससे बच्चों की जान को खतरा मंडरा रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 4 October 2025, 8:02 PM IST