Site icon Hindi Dynamite News

Video: फिर टूटा महाव नाला तटबंध, किसानों की फसलें डूबने की कगार पर, मौके पर पहुंचे अधिकारी

महराजगंज के बरगदवा क्षेत्र में महाव नाला का तटबंध एक बार फिर टूट गया, जिससे किसानों की कई एकड़ धान की फसलें डूबने की कगार पर हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। करोड़ों रुपये की मरम्मत के बावजूद हर साल तटबंध टूट जाता है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Video: फिर टूटा महाव नाला तटबंध, किसानों की फसलें डूबने की कगार पर, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Mahrajganj: बरगदवा थाना क्षेत्र के देवघट्टी टोला हरखपुरा में शुक्रवार को सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई, जब दोपहर करीब 11:30 बजे महाव नाला का पूर्वी तटबंध अचानक टूट गया। करीब 10 मीटर लंबा हिस्सा ढहने से आसपास के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की खड़ी धान की फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यह तटबंध हर साल बरसात में टूटता है, बावजूद इसके विभाग करोड़ों की मरम्मत के नाम पर केवल खानापूरी करता है। हाल ही में इस नाले की मरम्मत के दौरान एक मजदूर की मौत हुई थी, जिससे विभाग की कार्यशैली पर पहले ही सवाल उठे थे। अब तटबंध टूटने से किसानों में जबरदस्त नाराजगी है। कई किसानों ने कर्ज लेकर धान की बुआई की थी और अब फसल डूबने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन होगा। बरगदवा थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने की बात कही है। वहीं ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version