Video: तेज रफ्तार ने ली जान, रायबरेली में डंपर-बस की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत; मचा हड़कंप

रायबरेली में डंपर और रोडवेज बस की आमने-सामने की भिड़ंत से एक की मौत, कई घायल। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई, कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 3 August 2025, 5:46 PM IST

Raebareli: जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोडवेज बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नरेश होटल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर सड़क किनारे पलट गया और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दोनों वाहनों को थाने में खड़ा कर जांच शुरू कर दी। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक ठप रहा। स्थानीय लोग स्पीड ब्रेकर व ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 August 2025, 5:46 PM IST