Site icon Hindi Dynamite News

Video: चंदौली में मां गंगा ने बरपाया कहर, तटवर्ती इलाकों में भरा पानी, सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद

चंदौली के डीडीयू और सकलडीहा तहसील के तटवर्ती गांवों में गंगा ने मचाया तांडव। खेत डूबे, फसलें बर्बाद, लोग बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: चंदौली में मां गंगा ने बरपाया कहर, तटवर्ती इलाकों में भरा पानी, सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद

Chandauli: जनपद में गंगा नदी इन दिनों अपने उफान पर है। डीडीयू नगर और सकलडीहा तहसील के कई गांवों में गंगा ने कहर बरपाया है। तटवर्ती इलाकों में पानी भर जाने से लोगों की दिनचर्या ठप हो गई है। बहादुर गांव, कैली, और टांडा कला जैसे कई गांवों में गंगा का पानी घरों, खेतों और मंदिरों तक पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसलों को हुआ है, जो खेतों में खड़ी थीं और अब पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

डीडीयू नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले बहादुर गांव में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों से बाढ़ चौकी पर शिफ्ट होने की अपील की। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि राहत कार्यों में बाधा आ रही है।

Exit mobile version