Video: सिर्फ एक घंटे खुल रही खाद की दुकानें, सपा ने कहा- किसानों को लाइन में लगाकर हो रहा अपमान

सोनभद्र में समाजवादी पार्टी ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर खाद की कालाबाजारी को लेकर सरकार को घेरा। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर ही सहकारी समितियों में अवैध वसूली हो रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 August 2025, 5:38 PM IST

Sonbhadra: किसानों की खाद, बिजली और पानी जैसी मूलभूत जरूरतों को लेकर भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी ने जोरदार हमला बोला है। मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को आड़े हाथों लिया और खाद की कालाबाजारी को लेकर तीखा विरोध जताया।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है। खाद की किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ दी है, और सरकार इस पर आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खुद खाद की चोरी करवा रही है और प्रति बोरी 50 रुपय की अवैध वसूली कर रही है।

 

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 August 2025, 5:38 PM IST