Chandauli: जिले के मुगलसराय क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें नगर पालिका के कार्यपालन अधिकारी (EO) और मुगलसराय कोतवाली के कोतवाल आमने-सामने आ गए। मामला वेंडिंग जोन में निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति से जुड़ा है, जो PW D की अनुमति (NOC) के बिना शुरू कर दिया गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि SDM और CO को मौके पर पहुंचना पड़ा, और फिलहाल सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।
मंगलवार सुबह टाउन हॉल से सटे वेंडिंग जोन में ईओ और नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर निर्माण कार्य शुरू करने पहुंचे। उनका मकसद था जोन के लिए बनाए जाने वाले ढाँचे की नींव रखना, लेकिन इस निर्माण को लेकर विवाद जल उठा। यह कार्य PWD विभाग की अनुमति (NOC) के बिना शुरू किया गया था, जिसे लेकर नगर प्रशासन एवं पुलिस विभाग में रस्साकशी हो गई।