Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार पर कड़ी टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सफेद टेबल पर बैठकर झूठ बोल रही है और जनता को स्वदेशी नारे के पीछे गुमराह किया जा रहा है।
अखिलेश ने कहा कि अमेरिका ने चीन पर जो टैरिफ लगाया है, उससे हमें सीख लेकर चीन पर टैरिफ लगाना चाहिए। उन्होंने किसानों की जमीन और फसल की लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के हितों की रक्षा उनकी पार्टी की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने बड़े बिजनेस हाउसों को मनमानी की खुली छूट देने, प्रीपेड मीटर लगाकर जनता की जेब पर दोहरी मार लगाने और खाद की किल्लत के लिए सरकार को दोषी ठहराया। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर एनकाउंटर का दुरुपयोग कर जनता को डराने-धमकाने और जमीन की लूट बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने गोरखपुर की जमीन से जुड़ा मुद्दा भी उठाया।