Site icon Hindi Dynamite News

Video: अलकनंदा में गिरी यात्रियों से भरी बस, इतने लोग की हुई मौत

ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक बस खाई में जा गिरी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। देखिये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Video: अलकनंदा में गिरी यात्रियों से भरी बस, इतने लोग की हुई मौत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से एक बड़ी और दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग परघोलतीर के पास एक मिनी बस खाई में जा गिरी। बता दें कि हादसे से पहले मिनी बस की टक्ककर एक ट्रक हुई और उसके बाद वह खाई में जा गिरी। बस हादसे में बड़ी अपडेट यह है कि अब तक 10 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 8 लोगों का इलाज अस्पातल में चल रहा है और 3 यात्रियों के शव बरामद हुए हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं दस लोग अभी भी लापता है। हालांकि बस पूरी तरह से अलकनंदा में समा गई है।डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बस में 20 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. जिनमें से आठ लोग बस के ऊपर ही छटक गए बाकी की तलाश जारी है। हालांकि बस नदी में समा गई। हालांकि इस वक्त पुलिस की जांच पड़ताल जारी है और बस से छटके लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

बता दें कि घटना के बाद पुलिस को तुंरत सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। इस दौरान रेस्क्यू टीम को सात लोग मिले, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि सभी लोग ठीक है केवल छोटी-मोटी चोटें आई हैं। हादसे को लेकर बताया जा रहा है यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग रुके थे और आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन तभी गोचर के पास अचानक ट्रक के टक्कर से बस खाई में जा गिरी और उसमें सवार 20 लोगों में से आठ लोग बच गए और तीन के शव बरामद हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पूरी टीम घटनास्थल और अस्पताल पहुंची है। जिस दौरान उन्हें पता चला कि बस में कितनी सवारी थी। वहीं सीएमएस ने बताया कि अभी तक 8 से 9 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version