Video: कोडीन सिरप मामले में यूपी पुलिस ने 128 केस दर्ज किए, मास्टरमाइंड दुबई में!

यूपी पुलिस और FSDA ने कोडीन कफ सिरप और NDPS दवाओं की अवैध बिक्री पर 128 केस दर्ज किए। छोटे विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं। मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल दुबई में, भारत लाने के लिए इंटरनेशनल सहयोग जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 December 2025, 3:14 PM IST

Lucknow: डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ ने यूपी के कई जिलों में कोडीन कफ सिरप और NDPS दवाओं की बिक्री पर कार्रवाई की है। अब तक FSDA ने 128 केस दर्ज किए हैं। FSDA कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा कि कोडीन सिरप मिलना और बेचना अपराध नहीं है, लेकिन इसे डॉक्टर की सलाह पर ही बेचना चाहिए। होलसेलर के पास रिकॉर्ड होना जरूरी है। जांच में रांची, उत्तराखंड और यूपी के 40 जिलों को कवर किया गया। छोटे विक्रेताओं पर कार्रवाई की योजना नहीं है।

कफ सिरप की अवैध खेप का पर्दाफाश, आरोपी 14 दिन पुलिस हिरासत में; जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे

बनारस, गाजियाबाद जैसे जिलों में बड़े स्तर पर छापेमारी हुई। फैंसडिल और न्यू फैंसडिल जैसी कंपनियों के माल की जांच की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि शुभम जायसवाल दुबई में हो सकता है। भारत सरकार का दुबई के साथ क्रिमिनल एक्सचेंज समझौता है, और उसे भारत लाया जाएगा। यूपी में कोई मौत नहीं हुई, केवल मध्य प्रदेश में कुछ मौतें हुईं हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 9 December 2025, 3:14 PM IST