मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव विनायकपुर निवासी कृष्ण देवी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और एक शिकायती पत्र सौंपते हुए गांव के कुछ दबंगों पर घर में घुसकर लाठी-डंडों, सरिया और कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने अपने पत्र में गांव के ही बलराम पुत्र सतीश, प्रेमसखी पुत्री पप्पू, रेनू पत्नी बलराम और कुशमा पत्नी सतीश पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की। जिससे परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता के बेटे गिरजेश ने बताया कि वह अपने ताऊ की सेवा करता था, और इसी सेवा भाव के चलते ताऊ ने 5 बीघा जमीन का बैनामा उसके नाम कर दिया था। इसके अलावा ताऊ ने अपनी चल-अचल संपत्ति की वसीयत भी गिरजेश के नाम की थी। गिरजेश ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य अब उस ज़मीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जो वैध रूप से उनके नाम है।