Site icon Hindi Dynamite News

Video: दबंगों मे पीड़ित के साथ की मारपीट, परिवार ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

मैनपुरी जिले में दबंगों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट और ज़मीन कब्जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दबंगों से पैसे लेकर पीड़ित के खिलाफ ही कार्रवाई की।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Video: दबंगों मे पीड़ित के साथ की मारपीट, परिवार ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव विनायकपुर निवासी कृष्ण देवी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और एक शिकायती पत्र सौंपते हुए गांव के कुछ दबंगों पर घर में घुसकर लाठी-डंडों, सरिया और कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने अपने पत्र में गांव के ही बलराम पुत्र सतीश, प्रेमसखी पुत्री पप्पू, रेनू पत्नी बलराम और कुशमा पत्नी सतीश पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की। जिससे परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता के बेटे गिरजेश ने बताया कि वह अपने ताऊ की सेवा करता था, और इसी सेवा भाव के चलते ताऊ ने 5 बीघा जमीन का बैनामा उसके नाम कर दिया था। इसके अलावा ताऊ ने अपनी चल-अचल संपत्ति की वसीयत भी गिरजेश के नाम की थी। गिरजेश ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य अब उस ज़मीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जो वैध रूप से उनके नाम है।

Exit mobile version