VIDEO: यूपी के साथ नेपाल और बांग्लादेश तक फैला कोडिन सिरप का कारोबार, जांच तेज

विभागीय अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना बन गई है। कोडिन सिरप का अवैध कारोबार न केवल राज्य के विभिन्न शहरों में बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में भी फैल चुका है। यह सिरप विशेष रूप से नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 December 2025, 12:45 PM IST

कोडिन सिरप के अवैध कारोबार को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) ने 10 अक्तूबर को लखनऊ से जांच शुरू की थी, और अब तक इस मामले में कई बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जांच के दायरे में पांच सहायक आयुक्त और औषधि निरीक्षकों की संलिप्तता सामने आई है। इस मामले ने राज्य भर के अधिकारियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है और विभागीय अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना बन गई है। कोडिन सिरप का अवैध कारोबार न केवल राज्य के विभिन्न शहरों में बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में भी फैल चुका है। यह सिरप विशेष रूप से नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। एफएसडीए की टीम ने इसकी गहन जांच शुरू की और पाया कि बड़े गैंग इस धंधे में शामिल हैं। कानपुर, वाराणसी और आगरा में इस सिरप की बड़ी मात्रा में बरामदगी हुई है और अधिकारियों पर भी जांच की तलवार लटक रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 9 December 2025, 12:45 PM IST