कोडीन कफ सिरप कांड का जाल: अब तक 128 FIR, अधिकारियों पर भी जांच की आंच
कोडिन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर बड़ी कार्रवाई जारी है। एफएसडीए की जांच में अब तक 128 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जबकि कई अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है। जांच में पाया गया कि यह अवैध कारोबार न केवल प्रदेश के कई जिलों बल्कि नेपाल और बांग्लादेश तक फैला है।