मैनपुरी पहुंचे करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने बड़ी खानकाह के उर्स में शिरकत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा, ईडी कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर तीखे बयान दिए। उनके दौरे से सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और सियासी माहौल गर्माया।

Mainpuri: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और करहल विधानसभा सीट से विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने आगरा रोड स्थित बड़ी खानकाह में आयोजित उर्स में शिरकत की। उर्स में पहुंचते ही स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार और गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंगा नजर आया। उर्स में शामिल होने के बाद विधायक तेज प्रताप यादव ने आम लोगों से मुलाकात की और सामाजिक सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश और देश की राजनीति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और करहल विधानसभा सीट से विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने आगरा रोड स्थित बड़ी खानकाह में आयोजित उर्स में शिरकत की। उर्स में पहुंचते ही स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार और गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंगा नजर आया। उर्स में शामिल होने के बाद विधायक तेज प्रताप यादव ने आम लोगों से मुलाकात की और सामाजिक सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश और देश की राजनीति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।