Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र की साइबर टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति के 1,88,127 रुपये की रकम सफलतापूर्वक वापस कराई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन और साइबर अपराध रोकथाम अभियान के तहत की गई।
चोपन निवासी धीरज जायसवाल के साथ एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया था। अज्ञात लोगों ने खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर लाइसेंस बनवाने के नाम पर ₹5 का लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 1,89,500 रुपये निकाल लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही चोपन थाना की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और राशि को विभिन्न बैंकों में होल्ड कराया। जांच के बाद 1,88,127 रुपये की रकम चार किस्तों में वापस कराई गई। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि साइबर अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन या निकटतम साइबर सेल से संपर्क करें।

