सोनभद्र में अवैध खनन और सुरक्षा उल्लंघन पर DGMS की भूमिका पर सवाल, देखें Video

सोनभद्र जिले की खदानों में मानकों के विपरीत खनन और विस्फोटक का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है। निर्भय चौधरी ने DGMS की जांच और कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाते हुए बिल्लीमारकुंडी और कृष्णा माइनिंग समेत 4-5 खदानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 December 2025, 7:14 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र जिले में अवैध खनन और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैंप्रकृति संरक्षण कार्यकर्ता निर्भय चौधरी ने बिल्लीमारकुंडी स्थित कृष्णा माइनिंग और अन्य 4-5 खदानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैहाल ही में कृष्णा माइनिंग में हुए हादसे में सात मजदूरों की मौत हुई थी, जिसने पूरे जिले को झकझोर दिया

निर्भय चौधरी का कहना है कि DGMS नियमों के बावजूद कई खदानें 22/3 प्रतिबंध के बाद भी संचालित हो रही हैंखदानों में बेंच बनाने के नियमों का पालन नहीं हो रहा है और विस्फोटक का अत्यधिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससेकेवल मजदूरों की जान खतरे में है बल्कि पर्यावरण भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। निर्भय चौधरी ने यह भी कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन लग्ज़री होटलों में किया जाता है, जबकि इसे खनन स्थलों पर आयोजित कर मजदूरों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जानी चाहिएउन्होंने DGMS से तुरंत जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 1 December 2025, 7:14 PM IST