Site icon Hindi Dynamite News

Video: बुलंदशहर में इंसानियत शर्मसार, गांव के पास हुई दर्दनाक वारदात; पढ़ें पूरी खबर

बुलंदशहर के मानकपुर गांव में खेत में बकरियां चरा रही युवती के साथ दो युवकों ने बेरहमी से मारपीट की। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया, दूसरे की तलाश जारी है। घटना से इलाके में तनाव और गुस्सा फैल गया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: बुलंदशहर में इंसानियत शर्मसार, गांव के पास हुई दर्दनाक वारदात; पढ़ें पूरी खबर

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र के मानकपुर गांव में शनिवार को हुई एक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। खेत में बकरियां चरा रही एक युवती पर दो युवकों ने हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले।

ग्रामीणों ने जब खेत में युवती को बेहोश हालत में पड़ा देखा, तो तुरंत उसके परिवार और पुलिस को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़िता को ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवती को गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने पीड़िता के परिवार की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बुलंदशहर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और गांव में दबदबा बनाए रखते थे।

घटना को गंभीरता से लेते हुए, एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल जांच पूरी करने और दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।

Exit mobile version