Video: रुद्रप्रयाग में हुआ ऐसा प्रशिक्षण, जिसने किसानों की डिजिटल रजिस्ट्री को बदलने की दिशा तय की, जानें कैसे?

रुद्रप्रयाग में एग्री स्टैक योजनांतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों और ऑपरेटरों को डिजिटल रजिस्ट्री, सत्यापन और तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई, जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 January 2026, 6:26 PM IST

Rudraprayag: कृषि क्षेत्र में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जनपद रुद्रप्रयाग में एग्री स्टैक (AgriStack) योजनांतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की सटीक और समयबद्ध फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना तथा संबंधित कार्मिकों को योजना की प्रक्रिया से भली-भांति अवगत कराना रहा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद में कार्यरत ऑपरेटरों, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ा कार्य सही, सटीक और पारदर्शी ढंग से पूर्ण हो, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

रुद्रप्रयाग में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े संकेत, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को दिया सख्त संदेश; क्या बदलने वाला है?

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने की। उन्होंने अपने संबोधन में एग्री स्टैक योजनांतर्गत तैयार की जा रही फार्मर रजिस्ट्री के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पहल किसानों को एक डिजिटल पहचान प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार को मजबूती देगी।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 6 January 2026, 6:26 PM IST