video: गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग, देहरादून में प्रदर्शन, सरकार से शीघ्र निर्णय की अपील

स्थायी राजधानी गैरसैण समिति ने देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रदर्शन कर सरकार से गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग की। समिति ने कहा कि राज्य गठन के 25 साल बाद भी निर्णय का इंतजार किया जा रहा है, अन्यथा आंदोलन बढ़ेगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 October 2025, 6:14 PM IST

Dehradun: रविवार को स्थायी राजधानी गैरसैण समिति के बैनर तले देहरादून के परेड ग्राउंड में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड राज्य की स्थायी राजधानी के रूप में गैरसैण को बनाने की मांग की। समिति के सदस्य इसे राज्य के भौगोलिक केंद्र में स्थित होने और सभी 13 जिलों के लिए सुलभ होने का प्रमुख कारण मानते हैं।

समिति ने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की, क्योंकि राज्य गठन के 25 वर्ष 9 नवंबर 2025 को पूर्ण होने वाले हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य गठन के बाद से ही गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Dehradun: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी की मांग ने पकड़ी जोर, गैरसैण समिति का देहरादून में धरना-प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने यह भी याद दिलाया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया गया था। जनता का मानना है कि देहरादून में राजधानी होने से पर्वतीय जिलों के लोगों को राजधानी तक पहुंचने में कठिनाई होती है, और यदि राजधानी गैरसैण में होगी, तो सभी क्षेत्रों के विकास में समानता आएगी।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 12 October 2025, 6:14 PM IST