Video: मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पूरे यूपी में कार्यक्रम, लखनऊ में SP नेताओं ने Dynamite News से साझा किए विचार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर यूपी में कई कार्यक्रम हुए। लखनऊ में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में नेताजी की विरासत, विचारधारा और संगठन को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 22 November 2025, 3:10 PM IST

Lucknow: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर शनिवार को पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लखनऊ में सपा कार्यालय और शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नेता और समर्थक जुटे। सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में सपा नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव न केवल एक प्रखर राजनीतिक व्यक्तित्व थे, बल्कि किसानों, गरीबों और वंचित वर्गों के सच्चे साथी भी रहे। नेताओं ने बताया कि नेताजी की विचारधारा आज भी पार्टी का मार्गदर्शन करती है और समाजवादी आंदोलन की नींव को मजबूत बनाए रखती है।

कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को संघर्ष और सादगी की मिसाल बताया। उनका कहना है कि नेताजी ने हमेशा जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी और उत्तर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी। कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके जन्मदिन पर लिया गया संकल्प है कि वे संगठन को मजबूत करेंगे और जनता की समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाएंगे।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रमों में संगोष्ठियां, रक्तदान शिविर और गरीबों को कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्य भी शामिल थे। नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की जयंती सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि उनकी सोच और आदर्शों को आगे बढ़ाने का अवसर है।

कार्यक्रमों में मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि नेताजी की विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है और समाजवादी पार्टी उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ती रहेगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 22 November 2025, 3:10 PM IST