Site icon Hindi Dynamite News

Video: योग दिवस पर दिखा लोगों में उत्साह, ये रही खास तैयारियां

एटा जनपद में भी 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बेहद उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: योग दिवस पर दिखा लोगों में उत्साह, ये रही खास तैयारियां

एटा: पूरे देश के साथ-साथ एटा जनपद में भी 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बेहद उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एटा के जनेश्वर मिश्र हॉल में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

योग की शुरुआत काल पारंपरिक विधि से की गई, जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन और प्राणायाम सिखाए गए। लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया और मानसिक व शारीरिक रूप से स्वयं को जागरूक और सशक्त महसूस किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को योग के लाभों से परिचित कराना और उसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना रहा।

मुख्य अतिथि संगीता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह मानसिक, आत्मिक और सामाजिक संतुलन का मार्ग है। हमें इसे अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि हम एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें।” उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की कि वे डिजिटल दुनिया से समय निकालकर योग की ओर रुख करें और स्वास्थ्य के प्रति सजग बनें।

Exit mobile version