Site icon Hindi Dynamite News

Video: कन्नौज में देशी शराब की खुलेआम काला बाज़ारी, जानें पूरा मामला

कन्नौज के सरायमीरा पुलिस चौकी के पास देशी शराब के ठेकों पर तय समय से पहले और ओवररेट पर बिक्री का वीडियो वायरल हुआ है। ₹75 की शराब ₹100 में बेची जा रही है। पुलिस चौकी नज़दीक होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल उठे हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: कन्नौज में देशी शराब की खुलेआम काला बाज़ारी, जानें पूरा मामला

Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा पुलिस चौकी के पास स्थित देशी शराब के ठेकों पर निर्धारित समय से पहले और महंगे दामों पर शराब बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुबह-सुबह ठेकों पर भीड़ जुटी हुई है और लोग खुलेआम शराब खरीद रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, ₹75 की कीमत वाली देशी शराब का पव्वा ₹100 में बेचा जा रहा है। यह न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उपभोक्ताओं से खुली लूट का उदाहरण भी है। वायरल वीडियो ने आबकारी विभाग की कार्यशैली और स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हैरानी की बात यह है कि जिस ठेके पर यह काला कारोबार चल रहा है, वह सरायमीरा पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद पुलिस को इस गैरकानूनी गतिविधि की भनक तक नहीं लगी।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ऐसे ठेकों पर ओवररेट वसूली आम बात हो गई है, और अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन और आबकारी विभाग हरकत में आए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version