मिर्जापुर दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विकसित भारत-जी राम जी योजना को किसान, मजदूर और गांव के हित में बताया। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राम नाम से ही विपक्ष के पेट में दर्द और बौखलाहट शुरू हो जाती है।

Mirzapur: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मिर्जापुर जिले के प्रभारी नंद गोपाल नंदी शनिवार को मिर्जापुर पहुंचे। नगर स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का खुलकर बचाव किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी योजना किसान, मजदूर और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए लाई गई है। इस योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार का समूल नाश करना और वास्तविक रूप से खेती-किसानी से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो सच्चे किसान, किसान नेता और संगठन हैं, वे सभी इस योजना का स्वागत कर रहे हैं। विरोध केवल वही लोग कर रहे हैं, जो खुद को किसान हितैषी बताते हैं लेकिन असल में किसानों के ठेकेदार बने हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जैसे ही राम का नाम आता है, विपक्ष के पेट में दर्द और बौखलाहट शुरू हो जाती है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर इस विधेयक का नाम ‘अस्सलाम वालेकुम’ होता, तो शायद विपक्ष इसका विरोध नहीं करता। केवल ‘जी राम जी’ नाम होने की वजह से ही यह लोग विरोध कर रहे हैं।
महंगाई और पारिश्रमिक बढ़ाने के सवाल पर नंदी ने कहा कि जो लोग गांव के विकास की सच्ची चिंता करते हैं, वे इस तरह की बयानबाजी नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि आधा-आधा बांटने की सोच रखने वाले लोग ही ऐसी बातें करते हैं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नंदी के बयान के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
Mirzapur: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मिर्जापुर जिले के प्रभारी नंद गोपाल नंदी शनिवार को मिर्जापुर पहुंचे। नगर स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का खुलकर बचाव किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी योजना किसान, मजदूर और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए लाई गई है। इस योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार का समूल नाश करना और वास्तविक रूप से खेती-किसानी से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो सच्चे किसान, किसान नेता और संगठन हैं, वे सभी इस योजना का स्वागत कर रहे हैं। विरोध केवल वही लोग कर रहे हैं, जो खुद को किसान हितैषी बताते हैं लेकिन असल में किसानों के ठेकेदार बने हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जैसे ही राम का नाम आता है, विपक्ष के पेट में दर्द और बौखलाहट शुरू हो जाती है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर इस विधेयक का नाम ‘अस्सलाम वालेकुम’ होता, तो शायद विपक्ष इसका विरोध नहीं करता। केवल ‘जी राम जी’ नाम होने की वजह से ही यह लोग विरोध कर रहे हैं।
महंगाई और पारिश्रमिक बढ़ाने के सवाल पर नंदी ने कहा कि जो लोग गांव के विकास की सच्ची चिंता करते हैं, वे इस तरह की बयानबाजी नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि आधा-आधा बांटने की सोच रखने वाले लोग ही ऐसी बातें करते हैं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। नंदी के बयान के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।