Video: मैनपुरी में सर्राफा दुकान पर बड़ी चोरी, लाखों के सोने-चांदी के आभूषण उड़ाए

हरवंश नगर में बीती रात सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान मालिक आशीष ने 20–22 ग्राम सोना और करीब 3 किलो चांदी चोरी होने की आशंका जताई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 November 2025, 10:50 AM IST

Mainpuri: मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरवंश नगर में बीती देर रात चोरों ने सर्राफ की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने कटरा मोहल्ला निवासी आशीष की ‘एम पी आभूषण केंद्र’ दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह घटना का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने दुकान से फिंगरप्रिंट सहित कई अहम साक्ष्य एकत्र किए। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। दुकान मालिक आशीष के अनुसार वे रात 7 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने शटर टूटा होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 20-22 ग्राम सोना और लगभग 3 किलो चांदी चोरी हुई है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 28 November 2025, 10:50 AM IST