VIDEO: मैनपुरी के दबंग रोक रहे नाली निर्माण, डीएम ऑफिस पहुंचा पीड़ित

मैनपुरी के ग्राम मंछना में चकमार्ग की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा किया। पीड़ित ग्रामीण संतोष कुमार ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शिकायत की। डीएम ने कब्जा हटाने और भविष्य में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 December 2025, 5:47 PM IST

जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम मंछना में चकमार्ग की जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग चकमार्ग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और इसके कारण क्षेत्र की विकास योजनाओं पर असर पड़ रहा है। ग्रामीण संतोष कुमार ने मामले को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शिकायत की। उन्होंने कहा कि दबंग लोग चकमार्ग की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को रोक रहे हैं। संतोष कुमार का कहना है कि यह जमीन नाली निर्माण के लिए आरक्षित है, लेकिन दबंग लोगों के कारण नाली का काम नहीं हो पा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया गया है कि चकमार्ग की जमीन नाली निर्माण के नाम पर सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके बावजूद कुछ स्थानीय दबंग और प्रभावशाली लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नाली का निर्माण रोकने के पीछे यही दबंग लोग हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को पानी की निकासी और अन्य सुविधाओं में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 16 December 2025, 5:47 PM IST