Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में शिक्षा का मज़ाक: लाखों की लागत से बना स्कूल बना पशुओं का अड्डा, देखें Video

महराजगंज के लक्ष्मीपुर वनटांगिया क्षेत्र में लाखों की लागत से बना उच्च प्राथमिक विद्यालय उपेक्षा का शिकार है। दो साल से विद्यालय में न शिक्षक आते हैं, न बच्चे। भवन खंडहर बन चुका है और कमरों में गाय-भैंस घूमते हैं। शिक्षा विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
महराजगंज में शिक्षा का मज़ाक: लाखों की लागत से बना स्कूल बना पशुओं का अड्डा, देखें Video

Maharajganj: लक्ष्मीपुर वनटांगिया क्षेत्र के तिनकोनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। दो वर्ष पूर्व लाखों की लागत से तैयार यह स्कूल अब पशुओं का ठिकाना बन चुका है। विद्यालय भवन, रसोई घर, शौचालय और बाउंड्रीवाल तो हैं, लेकिन यहां न शिक्षक आते हैं, न छात्र।

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की कोई देखरेख नहीं होती। नतीजतन कमरे गंदगी से पटे हैं और गाय-भैंस वहां खुले घूमते हैं। बाहर “उच्च प्राथमिक विद्यालय वनटांगिया तिनकोनिया, विकासखंड लक्ष्मीपुर” लिखा जरूर है, लेकिन अंदर शिक्षा का नामोनिशान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक प्राथमिक विद्यालय जरूर चल रहा है, मगर उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए बच्चों को दूसरे गांवों में जाना पड़ता है। जंगल से होकर जाने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था न होने के कारण जूनियर कक्षाओं को प्राथमिक विद्यालय में संचालित किया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीणों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया।

Exit mobile version