VIDEO: लियोनल मेसी ने जल्दी कहा अलविदा तो खफा हुए फैंस, स्टेडियम में मची अफरी-तफरी

फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी के भारत दौरे के दौरान कोलकाता में फैंस की भारी भीड़ और अफरा-तफरी देखने को मिली। फैंस को मेसी से ज्यादा समय नहीं मिलने से नाराज़गी हुई और उन्होंने स्टेडियम में कुर्सियां व बोतलें फेंककर अपना गुस्सा जताया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 13 December 2025, 3:46 PM IST

Kolkata: करीब 14 साल बाद फुटबॉल के जादूगर लियोनल मेसी भारत पहुंचे। जैसे ही उनके आगमन की खबर फैली, देशभर के फुटबॉल फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खासकर कोलकाता में उनके दीवानों का जोश अलग ही स्तर पर था। एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक लोग मेसी को देखने के लिए जुट गए।

मेसी का मूर्ति अनावरण और शाहरुख खान से मुलाकात

इस दौरान मेसी ने वर्चुअली अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति कोलकाता के प्रमुख स्थल पर स्थापित की गई है। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद थे। दोनों की मुलाकात फैंस के लिए एक यादगार पल बन गई।

रायबरेली में भक्ति का सैलाब: कथा रघुनाथ से पहले निकली भव्य शोभायात्रा, Video में देखें भव्य नजारा

सॉल्ट लेक स्टेडियम में अफरा-तफरी

मेससी के आगमन और मूर्ति अनावरण के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में भारी भीड़ जमा हुई। फैंस को उनके साथ ज्यादा समय न मिलने से नाराजगी और हंगामा देखने को मिला। कई लोग अपनी उम्मीदों के मुताबिक मेसी की झलक पाने में असफल रहे। इस वजह से कुछ फैंस बौखलाकर कुर्सियां और पानी की बोतलें फेंकते भी नजर आए।

फैंस का जोश और सुरक्षा व्यवस्था

मेस्सी की मौजूदगी ने फैंस का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया। हालांकि भारी भीड़ और अफरा-तफरी के चलते सुरक्षा कर्मियों को भी जद्दोजहद करनी पड़ी। स्टेडियम में अनुशासन बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने कई कदम उठाए।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 13 December 2025, 3:46 PM IST