Site icon Hindi Dynamite News

Video: कोसी नदी का कहर, चुकुम गांव में मकान और गौशाला बहने से ग्रामीणों में दहशत

कोसी नदी के तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर से चुकुम गांव में भारी कटान हुआ है, जिसके कारण दो मकान और एक गौशाला बह गए। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: कोसी नदी का कहर, चुकुम गांव में मकान और गौशाला बहने से ग्रामीणों में दहशत

Ramnagar: नैनीताल जिले के रामनगर तहसील के चुकुम गांव में इस बार कोसी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ चुका है। लगातार हो रही भारी बारिश और तेज बहाव के कारण नदी ने गांव की ओर कटान करना शुरू कर दिया है, जिससे मंगलवार को दो मकान और एक गौशाला बह गए। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने ही रिश्तेदारों या स्कूलों में शरण लेकर सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं।

गांव के लोग भयभीत हैं और उनका कहना है कि अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो देर रात तक पानी गांव के भीतर घुस सकता है। भू-कटाव में जय किशन का मकान और गौशाला बह गए, वहीं शोबन सिंह का मकान भी नदी में समा गया। गनीमत यह रही कि समय रहते इन परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

रामनगर पुलिस का कमाल; लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश, दो चोर धर दबोचे

उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार, कोसी नदी का जलस्तर अब 40,000 क्यूसेक से अधिक हो चुका है और तटबंधों के ऊपर से पानी बह रहा है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन फिलहाल गांव तक पहुंचना संभव नहीं है क्योंकि नदी का बहाव तेज है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति बेहद गंभीर है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।

Exit mobile version