Video: पेयजल संकट पर लगेगा ब्रेक! जॉली ग्रांट में विधायक ने किया ट्यूबवेल का शिलान्यास

गर्मियों में पानी की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी गई है। जुड्डी क्षेत्र में ऐसा क्या बनने जा रहा है, जिससे हजारों लोगों की परेशानी खत्म हो सकती है? जवाब छुपा है इस नए विकास कार्य में।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 December 2025, 2:12 PM IST

Dehradun: गर्मियों में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर पालिका के जॉली ग्रांट वार्ड नंबर 4 स्थित जुड्डी क्षेत्र में विधायक बृजभूषण गैरोला ने एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।

विधायक ने कहा कि जॉली ग्रांट पेयजल योजना के तहत यह ट्यूबवेल बनाया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जुड्डी गांव से भंडारी चौक तक सड़क निर्माण के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं और वन भूमि लोक निर्माण विभाग को मिलने के बाद कार्य में तेजी आएगी।

देहरादून: डोईवाला में अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़का सिख समाज, की ये मांग

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। सभासद अरुण सोलंकी ने कहा कि ट्यूबवेल बनने से गर्मियों में पानी की समस्या से राहत मिलेगी। कार्यक्रम में कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 30 December 2025, 2:12 PM IST