जॉली ग्रांट में अचानक हुई हलचल… मिनटों में बदला रास्ते का पूरा मंजर, जानें ऐसा क्या हुआ
जोली ग्रांट के कालू वाला-धन्याडी मार्ग पर हाथी ने स्कूटी सवार बच्चे पर हमला किया। हाथी ने बच्चे को सूंड से खींचा और पटक दिया, जिससे घायल बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। वन विभाग और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।