Video: मैनपुरी में दबंग भू-माफियाओं का बोल-बाला, SDM करहल पर भी गंभीर आरोप

भू-माफिया और ज़मीन कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की निष्क्रियता देख परिवार कोर्ट-कचहरी और राजनीतिक गुटों के बजाय सीधे सड़कों पर उतर आए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 July 2025, 8:02 AM IST

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू-माफिया और ज़मीन कब्ज़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की निष्क्रियता देख परिवार कोर्ट-कचहरी और राजनीतिक गुटों के बजाय सीधे सड़कों पर उतर आए हैं। करहल तहसील के फाजिलपुर गांव निवासी संगीता देवी व उनके परिवार ने कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में धरना देकर एसडीएम करहल पर मिलावट, भयभीत करने और जमीन कब्जा कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार ने जिलाधिकारी मैनपुरी को लिखित शिकायत भी दी है। करहल तहसील स्थित फाजिलपुर गांव की महिला अधिवक्ता-सम्मानित जीवनयापन कर चुकी संगीता देवी ने आज अपने पूरे परिवार के साथ मैनपुरी कलेक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि दबंग ज़मींदार तथा पंचायत प्रधान संतोष ने प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग कर उनकी जमीन जबरदस्त तरीके से हड़प ली है। धरने पर बैठे पीड़ित परिवार ने एसडीएम करहल अंजली सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 July 2025, 8:02 AM IST