Video: ठंड का फायदा उठाकर चोर ने दिया वारदात को अंजाम, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

गोरखपुर के आर्यनगर स्थित प्राचीन कामिनी देवी और हनुमान मंदिर में देर रात चोरी की घटना सामने आई है। नकाबपोश चोर ने ठंड का फायदा उठाते हुए मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोरी कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 3:24 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के आर्यनगर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन कामिनी देवी और हनुमान मंदिर में देर रात चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ठंड और सन्नाटे का फायदा उठाते हुए एक नकाबपोश चोर मंदिर परिसर में घुसा और हनुमान मंदिर में रखा दानपात्र तोड़कर अपने साथ ले गया। चोर की यह पूरी करतूत मंदिर के आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शातिर चोर बिना किसी डर के दानपात्र को अपने कंधे पर रखकर आराम से चलता हुआ दिखाई दे रहा है। मंदिर के पुजारी महंत राजन दास ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि भक्तों द्वारा पूरे वर्ष चढ़ाया गया दान साल में सिर्फ एक बार, मकर संक्रांति से एक-दो दिन पहले खोला जाता है। इसी राशि से मकर संक्रांति पर खिचड़ी का वितरण और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 January 2026, 3:24 PM IST