Site icon Hindi Dynamite News

Video: जमीनी विवाद को लेकर न्याय की आस में बैठा परिवार, प्रशासन से लगाई गुहार

सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद भी भू माफियाओं का आतंक जारी है। नया मामला मैनपुरी में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: जमीनी विवाद को लेकर न्याय की आस में बैठा परिवार, प्रशासन से लगाई गुहार

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे कुछ अलग दिखाई दे रही है। जनपद मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तिकोनिया पार्क में पीड़ित परिवार ने धरना शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, तहसील भोगांव के जमथरी गांव से आए एक पीड़ित परिवार ने दबंग भू-माफियाओं के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे धरने से नहीं उठेंगे- चाहे इसके लिए उन्हें अंतिम सांस तक बैठना पड़े।

धरने पर बैठे पीड़ितों ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग उनके घर से श्मशान घाट तक जाने वाले पारंपरिक रास्ते को जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कई बार एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा को लिखित और मौखिक शिकायतें दीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Exit mobile version