Video: कर्नाटक से परेड देखने दिल्ली पहुंचे बच्चे, डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत

कर्नाटक से राष्ट्रीय परेड देखने दिल्ली पहुंचे बच्चों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में अपने उत्साह और अनुभव साझा किए। बच्चों ने परेड, अनुशासन और देशभक्ति की झलक को प्रेरणादायक बताया। उनके चेहरों पर गर्व और खुशी साफ नजर आई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 January 2026, 2:48 PM IST

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परेड देखने के लिए कर्नाटक से आए बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि पहली बार इतनी बड़ी और भव्य परेड को सामने से देखना उनके लिए यादगार पल है।

बच्चों ने कहा कि परेड में सैनिकों का अनुशासन, झांकियों की भव्यता और देश की विविधता ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। कई बच्चों ने बताया कि उन्होंने किताबों और टीवी पर परेड देखी थी, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से देखने का अनुभव बिल्कुल अलग और रोमांचक है।

एक छात्र ने कहा कि परेड देखकर देश के प्रति गर्व की भावना और मजबूत हुई है। वहीं, कुछ बच्चों ने सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा भी जताई। बच्चों का कहना था कि अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने भारत की सांस्कृतिक एकता को बेहद खूबसूरती से दिखाया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में शिक्षकों ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि ऐसे दौरे बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

दिल्ली पहुंचने पर बच्चों ने इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को देखने को लेकर भी उत्साह जताया। कई बच्चों ने बताया कि वे अपने दोस्तों और परिवार को यहां के अनुभव जरूर बताएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 January 2026, 2:48 PM IST