देहरादून में आस्था पर वार, सड़कों पर फूटा गुस्सा, देखें Video

देहरादून में उस वक्त हड़कंप मचा जब मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस टिप्पणी ने पूरे शहर में तनाव पैदा कर दिया और भीड़ सड़कों पर उतर आई। मामले में पुलिस को ने क्या एक्शन लिया, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 30 September 2025, 7:41 PM IST

Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक कथित विवादित टिप्पणी के बाद हालात बिगड़ते नजर आए। मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक बयान सामने आने के बाद बीती रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते शहर के कई हिस्सों में नारेबाजी और गुस्से का माहौल फैल गया। गंभीर होते हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला। भीड़ को समझाने की भरपूर कोशिशें की गईं, लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिखी, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कुछ स्थानों पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा ताकि हालात बिगड़ने से रोके जा सकें।

देहरादून में STF की बड़ी कार्रवाई; 7 किलो अफीम के साथ दो कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिसने भी धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणी की थी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 30 September 2025, 7:41 PM IST