Video: देहरादून में ज्ञान और परंपरा का संगम, मंच पर सम्मानित हुए 20 ज्योतिषाचार्य

देहरादून के डोईवाला में लोक हितकारी परिषद ने भारतीय ज्योतिष परंपरा को सहेजने की पहल की। कार्यक्रम में क्षेत्र के 20 विद्वान ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिष केवल गणना नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 October 2025, 3:02 PM IST

Dehradun: सामाजिक संस्था लोक हितकारी परिषद द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के 20 विद्वान ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा ने दीप प्रज्वलन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को जीवित रखने में ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका होती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने ज्योतिष को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया, जबकि समाजसेवी राजवीर खत्री ने कहा कि यह विज्ञान आज भी लाखों लोगों के जीवन में मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है।

Dehradun: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी की मांग ने पकड़ी जोर, गैरसैण समिति का देहरादून में धरना-प्रदर्शन

संस्था के जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल ने परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पम्मी राज, संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, पूनम तोमर, राममूर्ति ताई, बॉबी शर्मा, राकेश गुप्ता, सोनू गोयल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 13 October 2025, 3:02 PM IST