Site icon Hindi Dynamite News

Video: भाजपा सरकार पर नाराज हुए कांग्रेसी, फूंका राज्य सरकार का पुतला

पौड़ी में युवक की आत्महत्या के बाद भाजपा नेता पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने डोईवाला में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: भाजपा सरकार पर नाराज हुए कांग्रेसी, फूंका राज्य सरकार का पुतला

Doiwala: बीते बुधवार को पौड़ी में एक युवक द्वारा आत्महत्या कर आरोप भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया और साथ ही राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में डोईवाला नगर चौक पहुंचे और आक्रोशित होकर राज्य सरकार का पुतला जलाया।

जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि बुधवार को जॉली ग्रांट निवासी जितेंद्र नेगी उर्फ जीतू ने पौड़ी में जिस तरह आत्महत्या की है, उससे स्पष्ट हो गया है कि राज्य में अराजकता का माहौल बढ़ रहा है सत्ता के संरक्षण में अपराधी लोगों को दबाव बनाकर लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके सख्त खिलाफ है राज्य में ऐसे वातावरण को पनपने नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि सरकार को इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version