Site icon Hindi Dynamite News

Video: कानून की कक्षा में नई रोशनी, VDS स्कूल में चला ‘जागरूकता अभियान 2.0’

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित VDS स्कूल में “जागरूकता अभियान 2.0” के तहत छात्रों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रोफेसर सोहेल आलम ने कानूनी बदलावों और सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला। मिशन शक्ति टीम, थाना प्रभारी और स्कूल प्रशासन की मौजूदगी में छात्रों ने भाग लिया।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Video: कानून की कक्षा में नई रोशनी, VDS स्कूल में चला ‘जागरूकता अभियान 2.0’

Bulandshahr: बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के VDS स्कूल में गुरुवार को “नए आपराधिक कानून के प्रति जागरूकता अभियान 2.0” का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भारत में हाल ही में लागू हुए नए कानूनों, नागरिक अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देना था।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर सोहेल आलम ने छात्रों को कानूनी सुधारों, अपराध नियंत्रण और समाज में कानून के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को कानून की समझ होना बेहद जरूरी है ताकि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी पहचान सकें। इस दौरान मिशन शक्ति टीम, अहमदगढ़ थाना प्रभारी, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने सवाल पूछे और कानून से जुड़ी शंकाओं का समाधान पाया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभियान न केवल कानूनी जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि छात्रों को एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।

Exit mobile version