भीलवाड़ा में स्कूल की प्रिंसिपल पर बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, देखें Video में क्या बोले अभिभावक

जवाहरनगर स्थित मां शारदा इंग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल पर नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। बच्चों को क्लासरूम में बंद कर बेरहमी से थप्पड़ मारे गए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ। अभिभावकों में गुस्सा है और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 December 2025, 6:02 PM IST

Bhilwara: भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर स्थित मां शारदा इंग्लिश स्कूल में बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल पर कई नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप है। आरोप है कि प्रिंसिपल ने बच्चों को क्लासरूम में बंद कर उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर थप्पड़ मारे, जिससे बच्चों के शरीर पर निशान पाए गए।

इस घटना के बाद बच्चों के माता-पिता बेहद नाराज हैं और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों ने सवाल उठाया कि क्या स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित हैं, या फिर यह एक यातना शिविर बन चुका है? स्कूल प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिससे गुस्से की स्थिति और बढ़ गई है। अभिभावकों की मांग है कि प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किए जाएं।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 4 December 2025, 6:02 PM IST