Video: विदेशी संपर्क और फंडिंग के आरोप में पकड़ा गया मदरसा अध्यापक, पूरी जांच रिपोर्ट यहां

उत्तर प्रदेश ATS ने संतकबीरनगर के ब्रिटिश नागरिक शमशुल हुदा खान की संदिग्ध गतिविधियों की जांच की। मदरसे में विदेशी फंडिंग, पाक संपर्क और वेतन अनियमितताओं के आरोप सामने आए। अब उसके खिलाफ नए मुकदमे दर्ज कर मदरसा सील कर दिया गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 November 2025, 7:18 PM IST

Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश एटीएस ने संतकबीरनगर के ब्रिटिश नागरिक शमशुल हुदा खान के खिलाफ विदेशी फंडिंग और संदिग्ध संपर्कों की जांच की है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि खान लगातार विदेश यात्रा कर पाकिस्तान के नागरिकों से संपर्क में था और भारत में अपने माध्यमों से संदिग्ध व्यक्तियों से जुड़ा हुआ था।

ब्रिटिश नागरिक मदरसा अध्यापक पर ADG अमिताभ यश ने तोड़ी चुप्पी, जानें पूरी सच्चाई

जांच में यह भी सामने आया कि उसने मदरसे के माध्यम से विदेशों से फंड जुटाकर विभिन्न संस्थानों में भेजा और इसमें कमीशन भी लिया। एटीएस की रिपोर्ट के आधार पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने 2 नवंबर 2025 को कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल मदरसा सील कर दिया गया है और विवेचना जारी है। इसके अलावा उसके खिलाफ दो अन्य मामले आज़मगढ़ और संतकबीरनगर में दर्ज हैं।

Location : 
  • Sant Kabir Nagar

Published : 
  • 4 November 2025, 7:18 PM IST